PERSONALITY DEVELOPEMENT AND SENSE


THIS IS SHIVAM PRAJAPATI 

  नमस्ते मेरे प्यारे दोस्तो

 UNIQUE PLACE आपको इस नए दिन का हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मै आप सभी के लिए कुछ नया लाया हूं |

PERSONALITY DEVELOPMENT AND SENSE  से जुड़ी नई बातें जोकि आपकी PERSONALITY DEVELOPE करने और आपके PRESENT OF MIND को और ही IMPROOVE कर देगा जिससे कि आप और ही आकर्षक दिखने लगेंगे ।

focused on your COMMUNICATION

आप एक ऐसे ATTRACTIVE PERSONALITY BUILD  करना चाहते हैं कि,
 आज के बाद जब भी कोई आपसे एक बार बात करें तो बार बार बात करना चाहे,
 एक बार कोई इंसान अगर आपको देख ले तो देखता रह जाए,   हर इंसान आपका दोस्त बनना चाहेगी,
 प्लीज यार एक बार बात कर ले और आप भाव खाते "चल बे चल टाइम नहीं हैं मेरे पास "
हा सही आपने सही पढ़ा  और आगे ट्रिक्स और टिप्स तैयार हैं आपके लिए


 👍  'Practice make a man perfect'   Perfect  बनो perfection  लेकर आओ, 

हमें उम्मीद है कि आपको मेरा यह peraonality and sense  riletid ब्लॉग जरूर पसंद आयेगा और आपको बस एक ही मिनट लगेगा मेरे शब्दों से जुड़ने में  ।
अगर आप मेरे द्वारा अपनी जिंदगी में बदलाव चाहते है तो अब से बस एक मिनट इस पेज पर टाइम निकाल कर knowledge भरी बातें पढ़ लीजिए

 poor habbits बड़ा बनने पर हर रोज सोचने के लिए मजबूर कर देती है रोज हमें यही लगता है कि कुछ इस तरह बाकी लोगों से अलग करके लाइफ में सेट हो जाए आपने अक्सर देखा होगा  लोग अक्सर बोलते रहते हैं कि उन्हें कुछ ऐसा पसंद है जो काफी ज्यादा mature  है जिसे समझ आए कि हमें कब और क्या बोलना है, 


WHEN WE SAD AND WHEN WE HAPPY

जो हसी मज़ाक भी करता है मगर हर समय एक ही mood में नहीं रहता।
जहां सीरियस होने की बात आती है वहा serious भी होता है और जहां मज़ाक कि बात आती है वहा खुश भी रहता है

 





अक्सर यह दुनिया उनको पसंद करती है जो open minded होती है 
जो छोटी छोटी बातो पर चिढ़ता या गुस्सा नहीं होता है 
जो SETUTION को समझकर उसका फैसला करता है
कि उसे क्या करना है और कैसे |

PERSONALITY DEVELOP AND SENSE 


👀दोस्तो हम आज ऐसी बात ही करने वाले है जो एक मच्योर इंसान में पाई जाती है,  अगर आप  भी जानना चाहते हो  कि वह कोन सी बाते हैं जो हमें मच्योर बनाती हैं तो बस इस blog को आखिरी तक पढ़ते रहिए--


1 . 👇
देखो यार normal हालचाल  में आप कहा से हो कहा से नहीं या लाइफ कैसी चल रही है या कैसी नहीं,
इसके बाद के सवाल असली सवाल होते है जो हर कोई नहीं पूछता, असल में आप पूरी तरह मैच्योर हो जाते है तो आपको छोटे मोटे सवालों से IRRITATIONS होने लगती है क्युकी हर कोई यह सवाल पता नहीं कब से पूछ रहा है तो फिर पसंद नहीं होता कि सबसे एक जैसी REPLY  देते रहे और एक जैसी बाते करते रहे |

2.  👇
एक मैच्योर इंसान को DEEP बाते करना पसंद होता है और वो भी सबसे नहीं बस चुनिंदा लोगों से ही,
और इसके बाद फालतू कामो से ज्यादा आपको अपनी नींद और अपना काम प्यारा होता है |

2.1💬
देखो यार मै यह नहीं कहता कि आपको कभी ENJOY  नहीं करना चाहिए या आपको PARTY में नहीं जाना चाहिए मगर अपनी नींद या अपने काम को IGNORE करके अपने पैसों कि उड़ाना या सौख के चक्कर में नसे जैसे चीज के  पीछे खुद के पैसों को खर्च करना यह सब बस एक छोटा दीमाक ही कर सकता है  तो कोई सौक करने के बजाय अपनी किरदार को निभाओ और बड़ा करो, ताकि आप जब भी PARTY करते हो तो आप पर सबकी निगाहें बनी रहे |

2.2 💬 
इसके बाद है कि आप माफ ज्यादा करने लगते हो और मैच्योर होने की सबसे बड़ी बात यह है कि आप फालतू कि बेटे मतलब बुरी लगाने वाली बातो को जल्दी भूल जाते है उनको इससे कोई मतलब नहीं होता कि उसने 
मुजको क्या बुरा भला कहा है |

MANY  INTELLIGENTS VS SOME FOOLISH


2.3💬
यार नफरत करने से तो लोग हमारे दिल से निकाल जाते है फिर हमारे दीमक में रहते है और माफ करने से लोग हमारे दिमाक से भी साफ ही जाते है और फिर हमें काफ़ी ज्यादा RELIEF मिलने लगता हैं |

3.👇
INTELLIGENTS PEOPLE  कभी भी किसी STRESS  करके होल्ड नहीं रखते  उन्हें सिर्फ PEACE  चाहिए होती है और वो वहीं करते है जो उनके दिल दीमाक के लिए सही साबित होगा |

3.1💬
 इसके बाद ये है कि मैच्योर लोग हमेशा डिफेंस की कदर करते है ,
और दुनिया में ऐसे बहुत लोग है जो खुद से अलग सोचने वाले लोग को पसंद नहीं करते है  यातो उनकी उनसे बनती नहीं या फिर उनकी कमियां निकालना औरू कर देते है,
अब जैसे किसी को टीवी पसंद है पर आपको पसंद नहीं तो इसका ये मतलब नहीं है  कि उसका पसंद खराब है बात बस इतनी है कि ,उसके माइंड को उसका show  पसंद है आपको अपना ।
 


3.2💬
इस दुनिया में कोई एक जैसा नहीं है  सबका सोच सबका नजरिया अलग अलग है और इसी कारण आपके पसंद के लोगो को भी किसी न किसी बात कि दिक्कत हो ही जाती है उस टाइम आपको miss understood।  को दूर कर देना चाहिए ,। सही और ग़लत के बारे में बनाते हैं और कुछ चीज खुद को भी समझानी चहिये ताकि आपका रिश्ता खराब न ही पाए|

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

thank you